वस्तुनिष्ठ प्रश्न(OBJECTIVE TYPE QUESTION)
1. निम्नलिखित में कौन
अक्रिस्टलीय ठोस का उदाहरण है? [2021]
(A) NaCl (B) ZnS (C) काँच (D) Sic Answer
- (C) काँच
2. रवा में जब इलेक्ट्रॉन ऋणायन
द्वारा खाली स्थान में पकड़ लिया जाता है तब कौन-सा दोष होता है?[2021]
(A) शॉट्की दोष
(B) फ्रेंकेल दोष
(C) F-centre (D) इनमें से कोई नहीं Ans- (C) F-centre
3. वेरवादार ठोस का उदाहरण है [2021]
(A) हीरा (B) ग्रेफाइट (C) नमक (D) रबर
Answer -(D) रबर
4. निम्नलिखित में से कौन
अक्रिस्टलीय या अमोरफोस ठोस है? [2012A]
(A) हीरा (B) ग्रेफाइट (C) काँच (D) सामान्य लवण Answer -(C) काँच
5. निम्नलिखित में से कौन
बेरवादार ठोस है?
[2017A]
(A) Graphite (C) (B) Quartz Glass (SiO2) (C) Chrome Alum (D) Silicon Carbide (SiC)
Answer -(B)
Quartz Glass (SiO2)
6. निम्नलिखित में से कौन
अक्रिस्टलीय ठोस नहीं है बल्कि क्रिस्टलीय ठोस है।
(A) काँच (B)
रबर (C)
प्लास्टिक (D) रॉकसाल्ट (NaCl) Answer -(D) रॉकसाल्ट(NaCl)
7. निम्नलिखित में से कौन
ध्रुवीय आग्निक ठोस नहीं है?
(A) ठोस SO2 (B) ठोस NH3 (C) ठोस HCI D) ठोस I*{2} Answer -(D) ठोस I2 आयोडीन
8. निम्नलिखित में से कौन आयनिक
ठोस नहीं है?
(A) CaF 2 (B) ZnS (C) Mgo
(D) H2O (ice) Answer
-(D) H2O (ice)
9. हीरा है-
(A) क्रिस्टलीय ठीस
(B) अक्रिस्टलीय ठोस
(C) बहुक्रिस्टलीय ठोस
(D) आभाषी ठोस
Answer -(A) क्रिस्टलीय ठीस
10. सहसंयोजक ठोस में जालक बिन्दु
को अध्यासित करने वाले कण होते हैं :
(A) परमाणु
(B) आयन्स (C) अणु (D) इलेक्ट्रॉन Answer -(A) परमाणु
11. निम्नलिखित में से कौन ठोस
अवस्था में सहसंयोजक क्रिस्टल के रूप में रहता है?
(A) सल्फर
(B) फास्फोरस
(C) आयोडीन
(D) सिलिकॉन कार्बाइड
Answer -(D) सिलिकॉन
कार्बाइड
12. सोडियम ऑक्साइड (Na2O) में सोडियम की सहसंयोजन संख्या क्या है? [2013A]
(A) 6 (B) 4 (C) 8 (D) 2
Answer -(B) 4
13. एक धातु का रवाकरण हेक्सागोनल
क्लोज पैक (hcp) संरचना में होता है, तो धातु की
कॉर्डिनेशन संख्या है- [2018A]
(A) 12 (B)
8 (C) 4 (D) 6
Answer -(A) 12
14.द्विविमीय वर्ग निविड़ संकुलन
में उपसहसंयोजन संख्या क्या है?
(A) 2 (B) 3 (C) 4 (D) 6
Answer -(C) 4
15. एकविमीय निविड संकुलित
व्यवस्था में उपसहसंयोजन संख्या है
(A) 2 (B)
4 (C) 6 (D) 8
16. द्विविमीय वर्ग निविड
व्यवस्था और द्विविमीय षट्कोणीय निविड व्यवस्था में उपसहसंयोजन संख्या क्रमशः है-
(A) 2 और 4
(B) 4 और 6
(C) 4 और 8 (D) 6 और 4 Answer
-(B) 4 और 6
17. hcp एकक कोशिका में
परमाणुओं की संख्या है-[2020A]
(A) 4
(B) 6 (C)
12 (D) 7 Answer -(B) 6
18. bcc इकाई सेल में
मुक्त खाली जगह का प्रतिशत है-[2018A]
(A) 32%
(B) 34% (C)
28% (D) 30% Answer -(A) 32%
19. hcp और ccp संरचनाओं में संकुलन क्षमता क्रमशः है।
(A) 74% और 68%
(B) 68% और 32% (C)
52.4% और 47.6% (D)
74% और 74%
Answer -(D) 74% और 74%
20. hcp और ccp • संरचनाओं में मुक्त स्थान की प्रतिशत क्रमशः
(A) 32% और 26% (B) 48% और 32% C) 26% और 26% (D) 26% और 48%
Answer -(C) 26% और 26%
21. निम्नलिखित में कौन ऑक्साइड
धातु की तरह विद्युतीय गुण दर्शाता है? [2017]
(A) SiO2 (B) Mgo (C) So2 (D)
Cro₂ Answer -(D) Cro₂
22. ताप एवं विद्युत का अच्छा
चालक है-[2016A]
(A) एन्थ्रासाइट कोक (B)
हीरा (C)
ग्रेफाइट (D)
चारकोल Answer
-(C) ग्रेफाइट
23. निम्नलिखित ठोसों में से कौन
विद्युत का सुचालक नहीं है?
(i) Mg(s) (ii)
TiO(s) (iii) I2(s) (iv) H2O(s)
(A) (i) only (B) (ii)
only (C) (iii) and (iv) (D) (ii), (iii) and (iv) Answer
(C)(iii) and (iv)
24. निम्नलिखित में से कौन से
ऑक्साइड का विद्युत सुचालक अथवा विद्युतरोधी होना पर निर्भर करता है ?
(A) TiO (B)
SIO2 (C) TIO3 (D) MgO Answer -(C) TIO3
25. निम्नलिखित में से कौन
अक्रिस्टलीय ठोस (Amorphous solid) : है? [2020A]
(A) ग्रेफाइट (B)
काँच (C)
हीरा (D) उपरोक्त सभी Answer -(B) काँच
26. निम्नलिखित में से कौन
क्रिस्टलीय ठोस है? [2020]
(A) हीरा (B)
काँच (C)
रबर (D)
उपरोक्त सभी Answer -(A) हीरा
27. निम्नलिखित में से कौन-सा
जालक ठोस है?[2016A]
(A) SO2 (ठोस) (B)
I_{2} (C) हीरा (D) H2O (बर्फ) Answer -(C) हीरा
28. ग्रेफाइट को किस रूप में
वर्गीकृत नहीं कर सकते?
(A) चालक ठोस (B)
जालक ठोस (C)
सहसंयोजक ठोस (D)
आयनिक ठोस
Answer -(D) आयनिक ठोस
29. अमोरफोस (Amorphous) ठोस को कहा जा सकता है-
(A) आभाषी ठोस (B)
अतिशीतित द्रव (C)
अक्रिस्टलीय ठोस (D)
उपरोक्त सभी Answer -(D) उपरोक्त सभी
30. एक आयनिक यौगिक में ‘A’ ion इकाई सेल के घन के कोणों पर है तथा ‘B’ion फलकों के केन्द्रों पर है, इस यौगिक का सरलतम सूत्र
होगा।
(A) AB (B)
A2B (C)
AB3 (D)
A3B
31. निम्नलिखित में से बेरवादार
ठोस कौन-सा है ?
(A) हीरा (B)
ग्रेफाइट (C)
सामान्य लवण (D)
ग्लास
32. घनाकार क्रिस्टल में ब्रेबेस
जालकों की संख्या होती है –
(A) 3 (B)
1 (C)
4 (D)
14
33. निम्नलिखित में कौन-सा गुण
क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ का नहीं है ?
(A) विभिन्न दिशाओं में समान गुण (B)
सुस्पष्ट द्रवणांक मा.
(C) निश्चित ज्यामितीय आकृति (D)
उच्च अंतराण्विक बल
34. आयोडिन है –
(A) आयनिक ठोस (B)
परमाणविक ठोस (C)
आणविक ठोस (D)
सहसंयोजन ठोस
35.किस यूनिट सेल
के लिए ∝ = β = 90°, a=b≠c
(A) क्यूबिक (cubic) (B) ट्राइक्लीनिक (C) हेक्सागोनल (D) टेट्रागोनल
36.ट्राइक्लीनिक (Triclinic) क्रिस्टल का अक्षीय कोण होता है :
(A) ∝ = β = y 90° (B) ∝ = y =
90°, β≠ 90° (C) ∝ ≠ β ≠ y ≠ 90° (D) ∝ = β = y
≠ 90°
37.ऊष्मा और
विद्युत का अच्छा चालक है –
(A) एन्थ्रासाइट कोक (B)
हीरा (C) ग्रेफाइट (D) चारकोल
38. ग्रेफाइट है ?
(A) आण्विक ठोस (B)
सहसंयोजक ठोस (C)
आयनिक ठोस (D)
धात्विक ठोस
39.इनमें कौन
क्रिस्टलीय ठोस का गुण नहीं है –
(A) एनीसोट्रापीक (B)
आइसोट्रॉपीक (C)
कड़ा (D)
घना
40.निम्नलिखित में
से कौन लौहचुंबकत्व (Ferromagnetism)
दर्शाता है? [2020)
(A) Cro2 (B)
MnO2 (C) Fe3O4 (D) V2O5 Answer -(A) Cro2
41. --------- 'में धनायन
अंतरकाशी स्थल में उपस्थित दोष होते हैं।
(A) फ्रेंकेल दोष (B) शॉटकी दोष (C) रिक्तिका दोष (D) धातु न्यूनता Answer -(A) फ्रेंकेल दोष
42. क्रिस्टल एकक
सेल की कौन-सी बिन्दुक त्रुटि संबद्ध ठोस के घनत्व को बदल देती है ?
(A) शॉटकी त्रुटि (B) फैन्केल त्रुटि (C)
धातु अधिक्य त्रुटि (D) धातु निम्नतम त्रुटि
Answer -(A) शॉटकी त्रुटि
43. जब क्रिस्टल में
ऋणायनिक रिक्तियों (vacancy) द्वारा
इलेक्ट्रॉन फंसा लिये जाते हैं तो त्रुटि कहलाती है।
(A) शॉटकी दोष (B) फैन्केल दोष (C) स्टॉइकियोमीट्री दोष (D) F-केन्द्र Answer -(D) F-केन्द्र
44. सिलिकन से
प्रकार का अर्द्धचालक प्राप्त करने के लिए, किस संयोजकता वाले पदार्थ को इसमें अपमिश्रित करना चाहिए?
(A) 2 (B)
1 (C) 3 (D) 5 Answer -(D) 5
45. निम्नलिखित में कौन-से जोड़े
में क्रमशः चतुष्फलकीय वॉयड और अष्टफलकीय वॉयड होता है? [2018A]
(A) bcc और fcc (B) hcp और simple cubic (C) hCp और ccp (D) bCC और hCp Ans -(C)
Comments
Post a Comment